Tuesday 9 September 2014

शिक्षक दिवस समारोह सम्पन्न।

            बाराबंकी 05 सितम्बर, स्थानीय शिवराम सिंह इंटर कॉलेज, पल्हरी जैदपुर रोड, बाराबंकी में आज शिक्षक दिवस समारोह अत्यन्त ही सौम्यता के साथ सम्पनन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक महोदय ने किया। इस अवसर पर गुरूजन वृन्द को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अध्यापक समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री सी0एल0 यादव ने कहा कि सर्वपल्ली डॉ०राधा कृष्णन जी ने अपने जीवन का प्रथम पायदान शिक्षण कार्य को बनाया था। उन्होने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में आयोजित करने की संकल्पना की थी। एक महान शिक्षाविद, दार्शनिक एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने वाले सर्वपल्ली डॉ०राधा कृष्णन ने एक आदर्श शिक्षक के मापदण्ड को स्थापित किया। शिक्षकों को उनके उत्तरदायित्व का स्मरण दिलाते हुए विद्यालय के संस्थापक महोदय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता ही नही वरन् राष्ट्र प्रहरी भी है। भगवान राम को भी विद्याध्ययन के लिए गुरू के घर जाना पड़ा था -
गुरू गृह पढ़न चले रघुराई, अल्पकाल विद्या सब आयी।
भगवान राम को गुरू के शरण में ही ज्ञान का अक्षुण भण्डार प्राप्त हुआ और वेद पुराण महाकाव्यों का अध्ययन कर भगवान श्री राम मर्यादा पुरूषोत्तम बने। शिक्षक चाहे आदि काल का रहा हो या आधुनिक काल का वह सदैव पूज्य एवं प्रकाशपुंज है। शिक्षकों के सममान में देश के प्रधानमंत्री मा0 श्री मोदी जी ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री है जिन्होने देश के शिक्षकों को सम्बोधित कर उन्हे गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने सभी शिक्षकों को भारी वेतन वृद्धि प्रदान कर सरकारी वेतनमान देने की घोषणा की जिसका सभी शिक्षकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वश्री राम आशीष यादव, डॉ०उपेन्द्र, सत्यम श्रीवास्तव, बी0पी0 सिंह, 0पी0 सिंह, प्रदीप पटेल, श्याम लाल, राम फल, रवींद्र सिंह विशेन, शैलेश सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ, मंजुला पाण्डेय, किरन मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अन्त में मा0 संस्थापक महोदय ने सफल आयोजन के लिए सबको धन्यवाद दिया।