Monday 20 July 2015

आवासीय विद्यालय में किया गया छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत

आवासीय शिवराम सिंह इंटर कालेज, पल्हरी बाईपास, जैदपुर रोड, बाराबंकी में छात्र/छात्राओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिये गये सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के डायरेक्टर ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ''बच्चे देश का सुनहरा भविष्य है, हमारा आने वाला कल हैं। देश का विकास तथा सुरक्षा इन्ही के हाथों में है। बच्चे प्रतिभावान होते है बस जरूरत होती है इनका उत्साह बढ़ाने की, इनकी प्रतिभा को पहचानने की। इसके साथ बच्चे भी पूरी लगन से मेहनत करें, आगे बढ़े जिससे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।'' उन्होने बच्चों द्वारा किये गये इस रचनात्मक कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन तथा मार्गदर्शन किया।
            पुरस्कार पाने वाले बच्चों में आचल कुमारी, प्रिन्सी पटेल, इरम फातिमा, रविन्द्र कनौजिया, आयुष्मान सिंह, नुसरत खातून, शिखा वर्मा, नैन्सी पटेल, प्रियान्सु वर्मा, हिमांशु वर्मा, ऐमन अदील, अर्चना पटेल, नेहा यादव, अनुषा वर्मा, अंकित वर्मा, आदित्य वर्मा, तान्या वर्मा, कोमल, सौरभ, सुधांशु, सुजित कुमार, सुमन यादव, आशुतोष यादव, संध्या यादव, आलोक पटेल, अनुराग वर्मा, अनिकेत कुमार, अंजू, स्मितासिंह, विवेक सिंह, शनि, शिवराज तथा अमन वर्मा आदि प्रमुख है।

            इस अवसर पर विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक तथा शिक्षिकायें भी उपस्थित रहें।