Tuesday 3 August 2021

Board Result 2021

             बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आवासीय शिवराम सिंह इंटर कॉलेज, पल्हरी बाईपास, जैदपुर रोड, बाराबंकी के सभी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट छात्र/छात्राओं का परिणाम उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा 2021 में शत्-प्रतिशत ससम्मान प्रथम् श्रेणी में रहा। विद्यालय की इण्टरमीडिएट की छात्रा कु0 पारूल भारती (अनुक्रमांक 216583355 (90.20 प्रतिषत)) व हाईस्कूल की छात्रा कु0 आयुषी यादव (अनुक्रमांक 211862576 (94.50 प्रतिषत)) ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

            विद्यालय प्रबंधक श्री अंशुमान सिंह यादव ने विद्यालय के मेधावियों से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी अर्जित सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय में उपस्थित षिक्षक-षिक्षिकाओं को उनके द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रदान किये गये उनके अध्ययन-अध्यापन तथा मार्गदर्षन हेतु उनकी भूरि-भूरि प्रषंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

            विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी अपनी सफलताओं पर घमण्ड न कर हमेशा पूर्व में हुयी अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते रहने का प्रयास करते रहना चाहिए, और जब तक शिखर न छू लो, लक्ष्य न प्राप्त कर लो तब तक रूकना नही चाहिए, तथा अपने लक्ष्य के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

            विद्यालय अपने स्थापना वर्ष से लेकर अब तक कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है तथा भविष्य में नवीन कीर्तिमानों को स्थापित करने हेतु प्रयासरत भी ही, विद्यालय प्रबंधन कारोना काल में भी उन्नत टेक्नोलाजी व उच्च-योग्यता वाले प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नियमित तौर पर षिक्षादान दे रहा है। विद्यालय में वर्तमान सत्र 2021-22 से विज्ञान संकाय के अतिरिक्त कला संकाय की कक्षायें भी संचालित की जायेंगी।

            बोर्ड परीक्षा 2021 में विद्यालय के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के प्रथम पाँच स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं का विद्यालय प्रबन्धक, प्रधानाचार्या व शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री सूरेन्द्र नाथ, सत्यम् श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेश यादव, किरन सिंह, किरन मिश्रा, द्वीपिका द्विवेदी, मंजुला पाण्डेय, स्वाती श्रीवास्तव, आर0 वी0 चैधरी, जयनाथ यादव, महेन्द्र यादव, राहुल मिश्रा, विभु शुक्ला आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रही।



Tuesday 12 September 2017

ईंधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं

बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आवासीय शिवराम सिंह इण्टर कॉलेज, पल्हरी, जैदपुर रोड, बाराबंकी में बाराबंकी गैस एजेन्सी, बाराबंकी के तत्वाधान में दिनांक 09/09/2017 को आयोजित ‘‘ईंधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं’’ विषय पर राष्ट्रहित में ईंधन बचत एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र/छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता दो वर्गो जूनियर वर्ग-कक्षा 5 से कक्षा 7 तक तथा सीनियर वर्ग-कक्षा 8 से कक्षा 10 में कराई गयी जिसमें विद्यालय स्तर पर जूनियर चित्रकला विषय में आराध्या पटेल ने प्रथम, माही गौतम ने द्वितीय, आयुष पटेल ने तृतीय तथा सीनियर चित्रकला विषय में अर्चना पटेल ने प्रथम, अनुषा वर्मा ने द्वितीय तथा आचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर निबन्ध विषय में सचिन कुमार ने प्रथम स्थान, सेजल वर्मा ने द्वितीय, मोनिका वर्मा ने तृतीय तथा सीनियर निबन्ध विषय में ऐमन अदील ने प्रथम, अमन वर्मा ने द्वितीय और आरिशा अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कोमल विश्वकर्मा, खुशी शर्मा, वंशिका शुक्ला, वैभव वर्मा, अभिषेक चैहान, ईरम फातिमा आदि छात्र-छात्राओं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर अपनी विलक्षण मेधा का परिचय दिया। स्थान प्राप्त छात्र/छात्रओं को बाराबंकी गैस एजेन्सी के चेयरमैन श्री विवेक बाजपेई, श्री मनोज कुमार शुक्ला व श्री शंकर शुक्ला जी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में बाराबकी गैस एजेन्सी के श्री मनोज कुमार शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को भविष्य के लिए ईंधन की बचत करने व संरक्षित करने हेतु जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने भी उपस्थित छात्र/छात्राओं को परम्परागत उर्जा के श्रोतों को संरक्षित करने हेतु छात्र/छात्रओं को सरल शब्दों में अपने विचारों से अवगत कराया तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के ईंधन के प्रति उनके विचार ''ईंधन की एक-एक दिन की बचत से न्यू-इण्डिया का सृजन हो सकता है तथा हमारा पर्यावरण भी स्वस्थ रह सकता है, जब पर्यावरण स्वस्थ होगा तो हम व हमारा समाज भी स्वस्थ होगा'' को बच्चों को अंगीकृत करने को कहा।

इस अवसर पर बाराबंकी गैस एजेन्सी श्री जितेन्द्र नाथ पाठक, आशीष निगम, बृजेश शर्मा, रचित गिरी तथा विद्यालय के श्री सुरेन्द्र नाथ, सत्यम् श्रीवास्तव, डॉ०उपेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, वी0पी0 सिंह, नीतू सिंह, तिलक राम, दीपिका द्विवेदी आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।






Saturday 24 December 2016

दिनांक 19-12-2016 को विद्यालय के 18 मेधावी छात्र / छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क Laptop प्रदान किये गए

दिनांक 19-12-2016 को विद्यालय के 18 मेधावी छात्र / छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क Laptop प्रदान किये गए
HS-2015
S.No.
Name of Std.
1
Km Vandana Yadav
2
Km Srishti Chaudhary
3
Km Sanjana Singh
4
Km Ayushi Verma
5
Km Kanchan Patel
6
Km Mantasha Bano
7
Km Archana Kumari
8
Km Mansi
HS-2016
S.No.
Name of Std.
9
Nikhil Singh
10
Arjun Verma
INTER-2015
S.No.
Name of Std.
11
Shesh Mani Yadav
12
Krishna Kumar Verma
13
Abhishek Singh
14
Shivam
15
Ateed Ahmad
16
Jyoti Rawat
INTER-2016
S.No.
Name of Std.
17
Mohd Maaz
18
Km Priya Devi


Monday 12 September 2016

Tuesday 6 September 2016

शिक्षक सम्मान समारोह 2016

बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित आवासीय एस0आर0एस0 इण्टर काॅलेज पल्हरी बाईपास जैदपुर रोड बाराबंकी में आज दिनांक 05.09.2016 को डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी अध्यापको को माल्यार्पण व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज व राष्ट्र का विकास जो चाहता है वही सच्चा मानव होता है। इस पावन शुभ अवसर पर निदेशक महोदय जी ने विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं, कर्मचारियों, ड्राइवरों, कण्डक्टरों, स्वीपरों के वेतन में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी निम्नवत् किया - नर्सरी से इण्टरमीडिएट तक के वेतन के साथ 3000 स 7000 तक बढ़ोत्तरी की गई चतुर्थश्रेणी के वेतन बढ़ोत्तरी में 1500 से 2000 तक की गई। ड्राईवरों का वेतन 15000 किया गया। कण्डक्टरों का पवतन 12000 किया गया। प्रत्येक स्वीपर का वतन 10000 किया जो भी अध्यापक व कर्मचारी सम्पूर्ण वर्ष कोई भी अवकाश ग्रहण नही करते उन्हे 1 माह का अतिरिक्त वेतन देकर सम्मानित किया गया। 
इस प्रकार इण्टरमीडिएट के अध्यापको का वेतन 35000 से 38000 देकर सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर ओ0पी0 शर्मा, सुरेन्द्र नाथ यादव, डाॅ0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, शैलेश यादव, अनंत कुमार यादव, राम आशीष, वी0पी0 सिंह, मो0 तारिक, सतीश चन्द्र वर्मा, ओ0पी0 पाण्डेय, रामफल, आशुतोष श्रीवास्तव, मंजुला पाण्डेय किरन सिंह, किरन मिश्रा, दीपिका द्विवेदी, अर्जुन सिंह, जयनाथ यादव, आर0वी0 चैधरी आदि समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।