Monday 17 August 2015

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन

बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शिवराम सिंह इंटर कॉलेज, पल्हरी बाईपास, जैदपुर रोड, बाराबंकी में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात बच्चों के द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम आंचल कुमारी, अंशिका यादव, वंशिका, अनु, अंजली यादव, ईशा, साक्षी आदि के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। ’’वी शैल ओवर कम’’ नौनिहाल बच्चों दीपाली यादव, खुशी वर्मा, कृष्णा शर्मा, निदा बानो, दिव्यांशु गुप्प्ता, प्रतिष्ठा जायसवाल आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। ‘‘केजी राइम्स’’ खुशी वर्मा, प्रिया वर्मा, शाश्वत, प्रज्ञा आदि बच्चों ने तथा लघु नाटिका ’’अनेकता में एकता’’ हर्ष आनन्द, अपुल, राजवीर, आर्यन तथा तौसीफ द्वारा प्रस्तुत किया। साक्षी, आयसा, तुषार यादव हॉस्टल तथा पवन यादव ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से उपस्थित जन समूह में देशभक्ति की लहर दौड़ गयी। अभिभावकों ने बच्चों के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल में विज्ञान व आध्यात्म दोनो का अनूठा संगम देखने को मिला जो अपने में अद्वितीय व बच्चों के प्ररिश्रम का परिचायक रहा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल व कार्यक्रम जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कास्य पदक देकर सम्मानित किया गया। तथा अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चें अध्ययन के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में अपनी रूचि व प्रतिभा का समावेश करके समाज के समक्ष अपनी अभूतपूर्व क्षमताओं को प्रदर्शित करते है जिसमें शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।

            अन्त प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया, विद्यालय में समस्त अध्यापक व अध्यापिकाये इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहें। भव्य कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक ओ0पी0 पाण्डेय जी ने किया।
ध्वजारोहण करते विद्यालय के प्रधानाचार्य


सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यालय के छात्र/छात्राएं