Monday, 12 September 2016
Tuesday, 6 September 2016
शिक्षक सम्मान समारोह 2016
बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित आवासीय एस0आर0एस0 इण्टर काॅलेज पल्हरी बाईपास जैदपुर रोड बाराबंकी में आज दिनांक 05.09.2016 को डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी अध्यापको को माल्यार्पण व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज व राष्ट्र का विकास जो चाहता है वही सच्चा मानव होता है। इस पावन शुभ अवसर पर निदेशक महोदय जी ने विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं, कर्मचारियों, ड्राइवरों, कण्डक्टरों, स्वीपरों के वेतन में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी निम्नवत् किया - नर्सरी से इण्टरमीडिएट तक के वेतन के साथ 3000 स 7000 तक बढ़ोत्तरी की गई चतुर्थश्रेणी के वेतन बढ़ोत्तरी में 1500 से 2000 तक की गई। ड्राईवरों का वेतन 15000 किया गया। कण्डक्टरों का पवतन 12000 किया गया। प्रत्येक स्वीपर का वतन 10000 किया जो भी अध्यापक व कर्मचारी सम्पूर्ण वर्ष कोई भी अवकाश ग्रहण नही करते उन्हे 1 माह का अतिरिक्त वेतन देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रकार इण्टरमीडिएट के अध्यापको का वेतन 35000 से 38000 देकर सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर ओ0पी0 शर्मा, सुरेन्द्र नाथ यादव, डाॅ0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, शैलेश यादव, अनंत कुमार यादव, राम आशीष, वी0पी0 सिंह, मो0 तारिक, सतीश चन्द्र वर्मा, ओ0पी0 पाण्डेय, रामफल, आशुतोष श्रीवास्तव, मंजुला पाण्डेय किरन सिंह, किरन मिश्रा, दीपिका द्विवेदी, अर्जुन सिंह, जयनाथ यादव, आर0वी0 चैधरी आदि समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)