बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आवासीय शिवराम सिंह इंटर कॉलेज, पल्हरी बाईपास, जैदपुर रोड, बाराबंकी के सभी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट छात्र/छात्राओं का परिणाम उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा 2021 में शत्-प्रतिशत ससम्मान प्रथम् श्रेणी में रहा। विद्यालय की इण्टरमीडिएट की छात्रा कु0 पारूल भारती (अनुक्रमांक 216583355 (90.20 प्रतिषत)) व हाईस्कूल की छात्रा कु0 आयुषी यादव (अनुक्रमांक 211862576 (94.50 प्रतिषत)) ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधक श्री अंशुमान सिंह यादव ने विद्यालय के मेधावियों से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी अर्जित सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय में उपस्थित षिक्षक-षिक्षिकाओं को उनके द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रदान किये गये उनके अध्ययन-अध्यापन तथा मार्गदर्षन हेतु उनकी भूरि-भूरि प्रषंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी अपनी सफलताओं पर घमण्ड न कर हमेशा पूर्व में हुयी अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते रहने का प्रयास करते रहना चाहिए, और जब तक शिखर न छू लो, लक्ष्य न प्राप्त कर लो तब तक रूकना नही चाहिए, तथा अपने लक्ष्य के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
विद्यालय अपने स्थापना वर्ष से लेकर अब तक कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है तथा भविष्य में नवीन कीर्तिमानों को स्थापित करने हेतु प्रयासरत भी ही, विद्यालय प्रबंधन कारोना काल में भी उन्नत टेक्नोलाजी व उच्च-योग्यता वाले प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नियमित तौर पर षिक्षादान दे रहा है। विद्यालय में वर्तमान सत्र 2021-22 से विज्ञान संकाय के अतिरिक्त कला संकाय की कक्षायें भी संचालित की जायेंगी।
बोर्ड परीक्षा 2021 में विद्यालय के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के प्रथम पाँच स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं का विद्यालय प्रबन्धक, प्रधानाचार्या व शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री सूरेन्द्र नाथ, सत्यम् श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेश यादव, किरन सिंह, किरन मिश्रा, द्वीपिका द्विवेदी, मंजुला पाण्डेय, स्वाती श्रीवास्तव, आर0 वी0 चैधरी, जयनाथ यादव, महेन्द्र यादव, राहुल मिश्रा, विभु शुक्ला आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रही।