Tuesday, 12 September 2017

ईंधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं

बाराबंकी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आवासीय शिवराम सिंह इण्टर कॉलेज, पल्हरी, जैदपुर रोड, बाराबंकी में बाराबंकी गैस एजेन्सी, बाराबंकी के तत्वाधान में दिनांक 09/09/2017 को आयोजित ‘‘ईंधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं’’ विषय पर राष्ट्रहित में ईंधन बचत एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र/छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता दो वर्गो जूनियर वर्ग-कक्षा 5 से कक्षा 7 तक तथा सीनियर वर्ग-कक्षा 8 से कक्षा 10 में कराई गयी जिसमें विद्यालय स्तर पर जूनियर चित्रकला विषय में आराध्या पटेल ने प्रथम, माही गौतम ने द्वितीय, आयुष पटेल ने तृतीय तथा सीनियर चित्रकला विषय में अर्चना पटेल ने प्रथम, अनुषा वर्मा ने द्वितीय तथा आचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर निबन्ध विषय में सचिन कुमार ने प्रथम स्थान, सेजल वर्मा ने द्वितीय, मोनिका वर्मा ने तृतीय तथा सीनियर निबन्ध विषय में ऐमन अदील ने प्रथम, अमन वर्मा ने द्वितीय और आरिशा अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कोमल विश्वकर्मा, खुशी शर्मा, वंशिका शुक्ला, वैभव वर्मा, अभिषेक चैहान, ईरम फातिमा आदि छात्र-छात्राओं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर अपनी विलक्षण मेधा का परिचय दिया। स्थान प्राप्त छात्र/छात्रओं को बाराबंकी गैस एजेन्सी के चेयरमैन श्री विवेक बाजपेई, श्री मनोज कुमार शुक्ला व श्री शंकर शुक्ला जी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में बाराबकी गैस एजेन्सी के श्री मनोज कुमार शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को भविष्य के लिए ईंधन की बचत करने व संरक्षित करने हेतु जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने भी उपस्थित छात्र/छात्राओं को परम्परागत उर्जा के श्रोतों को संरक्षित करने हेतु छात्र/छात्रओं को सरल शब्दों में अपने विचारों से अवगत कराया तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के ईंधन के प्रति उनके विचार ''ईंधन की एक-एक दिन की बचत से न्यू-इण्डिया का सृजन हो सकता है तथा हमारा पर्यावरण भी स्वस्थ रह सकता है, जब पर्यावरण स्वस्थ होगा तो हम व हमारा समाज भी स्वस्थ होगा'' को बच्चों को अंगीकृत करने को कहा।

इस अवसर पर बाराबंकी गैस एजेन्सी श्री जितेन्द्र नाथ पाठक, आशीष निगम, बृजेश शर्मा, रचित गिरी तथा विद्यालय के श्री सुरेन्द्र नाथ, सत्यम् श्रीवास्तव, डॉ०उपेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, वी0पी0 सिंह, नीतू सिंह, तिलक राम, दीपिका द्विवेदी आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment