Friday, 22 May 2015

Prize Distribution Ceremony 2015

मेधावियों को स्कूटी प्रदान कर सम्मानित करते मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री योगेश्वर राम मिश्र महोदय
            बाराबंकी, नगर के प्रसिद्ध विद्यालय शिवराम सिंह इंटर कालेज, पल्हरी बाइपास, जैदपुर रोड, बाराबंकी के प्रांगण में छात्र ‘‘प्रतिभा सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्णपण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने बहुमूल्य रत्न तुल्य समय को हम लोगों के बीच में बिखेरते हुए अपने कर कमलों के द्वारा हाईस्कूल परीक्षा 2015 के मेंधावियों कु0 वन्दना यादव, कु0सृष्टि चौधरी व कन्चन पटेल को ‘‘एक्टिवा स्कूटी’’ प्रदान कर एवं उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही इण्टरमीडिएट परीक्षा 2015 के मेधावियों शेषमणि यादव, कृष्ण कुमार वर्मा व अतीद अहमद को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं कामना करता हू कि बच्चे इसी तरह अपनी योग्यता का परिचय देते हुए पूरी दुनियाँ में अपनी गुणवत्ता का डंका बजाए तथा विद्यालय व माता-पिता का नाम रौशन करें। ऐसे माता-पिता भी धन्य है जिन्होने ऐसी संतानों को जन्म दिया। उन्होने नकलविहीन परीक्षा के लिए छात्र/छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य की प्रसंशा की। साथ ही इतने कम समय में विद्यालय को शिखर पर पहुचाने के लिए प्रबंध समिति व विषय विशेषज्ञ अध्यापक/अध्यापिकाओं की सराहना की। विद्यालय द्वारा पुरस्कृत स्कूटी के सम्बन्ध में कहा कि स्कूटी इस बात का द्वयोतक है कि जिस प्रकार स्कूटी का लक्षण तीव्र वेग के साथ चलने का है उसी प्रकार से बच्चों की पढ़ाई की गति भी तीव्र होनी चाहिए।
अंत में प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों व पत्रकार बन्धुओं तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। तथा कहा कि विद्यालय उन सभी छात्र/छात्राओं को जिन्होने बोर्ड परीक्षा 2015 में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक अर्जित किये है को आगामी 15 अगस्त को भव्य समारोह में स्कूटी व मोटरसाइकिल देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन ओ0पी0 पाण्डेय ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कुशलता पूर्वक किया।
इस पावन अवसर पर सुरेन्द्र नाथ यादव, डा0उपेन्द्र प्रताप सिंह, विनय वर्मा, सत्यम् श्रीवास्तव, अनन्त यादव, आर0वी0 चौधरी, शैलेश यादव, प्रदीप यादव, आषुतोष श्रीवास्तव, रवीन्द्र सिंह, सतीश चन्द्र वर्मा, राम आशीष यादव, मंजुला पाण्डेय, दीपिका द्विवेदी, किरन मिश्रा, पूजा सिंह सहित समस्त शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Prize Distribution Ceremony 2015
Barabanki, Prize Distribution Ceremony was organized in Shiv Ram Singh Inter College, Palhari Bypass, Zaidpur Road, Barabanki. Honourable Yogeshwar Ram Mishra, DM Barabanki inaugurated the function by lighting the lamp of Goddess Saraswati.
Chief Guest honoured the meritorious students Km Vandana Yadav, Shristi Chaudhary and Kanchan Patel by giving them Activa Scooty and appreciated them for their excellent performance and also honoured their parents by offering chaplets. And in Intermediate Examination 2015, the meritorious students Sheshmani Yadav, Krishna Kumar Verma and Ateed Ahmad were honoured.
In his address, the chief guest wished for the bright future of the students, and he also hoped that the rest of the students should strive hard, earn the name and fame in the world and bring the name of their parents and college to the sky. In this reference he also said that scooty is the symbol of speed and students should carry on their study like the speed of scooty. He thanked the parents of the meritorious students for supporting and their guidance.
In the end, Principal of the college wished for the bright future of the students and thanked chief guest, respected guardians and media. On this occasion, he has announced the students who have got 90% or more than 90% marks will be honoured on 15th August, 2015 in grand function by giving them Scooty and Byke.
The program was anchored by O.P. Pandey.
On this auspicious occasion, Mr Surendra Nath, Dr Upendra Pratap Singh Vinay Verma, Satyam Srivastava, Anant Yadav, Pradeep Patel R.B.Chaudhary, Shailesh Yadav, Pradeep Yadav, Ashutosh Srivastava, Ravindra Singh, Satish Chandra Verma, Ram Ashish Yadav, Manjula Pandey, Deepika Dwivedi, Kiran Mishra, Pooja Singh and all the teachers, students, guardians and respected persons were present.


No comments:

Post a Comment